अररिया, नवम्बर 7 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि अररिया जिले में द्वितीय चरण में 11 नवंबर को विस चुनाव होगा। चुनाव शांतिपूर्ण, भयमुक्त, पारदर्शी व निष्पक्ष कराने को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग थाना क्षेत्र के 1550 लोगों पर 107 अर्थात 126 बीएनएसएस के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की है, जबकि आठ लोगों पर सीसीए अर्थात क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इस संबंध में कुर्साकांटा थानेदार रोहित कुमार ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र में 650 लोगों पर 107 और तीन लोगों पर सीसीए लगाया गया है। वहीं कुआड़ी थानेदार प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र में 400 लोगों पर 107 और दो लोगों पर सीसीए की कार्रवाई की गई है, जबकि सोनामणि गोदाम थानेदार चंदन कुमार ने बताया कि उनके थाने...