किशनगंज, फरवरी 17 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। कुर्लीकोर्ट थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को फोरलेन पिपरी थान चौक के समीप से आठ मवेशी के साथ दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मवेशी को तस्करी के नियत से बंगाल भेजा जा रहा है। गश्ती में निकले पुलिस बल द्वारा तेज गति से आ रही पिकअप को जब हाथ देकर रोकने की कोशिश की गई तो वह और तेजी से गाड़ी भागने लगा। संदेह के आधार पर उसका पीछा कर जब उसे रोक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बड़ी बेरहमी से चार दुधारू मवेशी के साथ चार बछड़ा पिकअप में लोड थे। साथ ही गाड़ी के चालक सुरेंद्र राय (44 वर्ष) पिता सखी चंद्र राय श्याम नगर, विक्रमपुर बंदी ,थाना मुसरीघरारी जिला समस्तीपुर के साथ उपचालक विकास कुमार (28 वर्ष) पिता पुनीत राय, फुलहरा थाना...