किशनगंज, मई 19 -- ठाकुरगंज । एक संवाददाता कुर्लीकोट थाना में रविवार को एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह की उपस्थिति में गुंडा पंजी में दर्ज आरोपियों से थाने में परेड कराया गया और सुधरने का एक मौका भी दिया गया। रविवार को दोपहर कुर्लीकोट पुलिस ने थाना परिसर में कुर्लीकोट थाने में नामजद गुंडों का गुंडा परेड कराया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार दुबे ने बताया कि वैसे लोग जिनके नाम कुर्लीकोट थाने में गुंडा लिस्ट में दर्ज हैं उन सभी को थाने में बुलाकर परेड कराया गया। इसमें शराबी, ब्लैकमेलर, शराब तस्कर, लड़की या महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले, उपद्रवी, कालाबाजारी करनेवाले, सांप्रदायिक, छात्रों को भड़काने वाले, मानव तस्कर, छिनतई करने वाले, जुआरी, छेड़खानी करनेवाले आदि शामिल है। थानाध्यक्ष सिद्धार्थ दूबे ने कहा कि ये लोग अगर समाज की मुख्य धार...