जमशेदपुर, दिसम्बर 30 -- जमशेदपुर। कुर्ला शालीमार एक्सप्रेस करीब 3 घंटे लेट से टाटानगर पहुंची और खुलने के बाद सलगाझुड़ी केबिन पर रुक गई। इससे पीछे से लेट चल आ रही मुंबई हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस और अजमेर संतरागाछी एक्सप्रेस भी टाटानगर में फंस गई। इधर, बिहार उत्तर प्रदेश मार्ग की ट्रेन भी मंगलवार सुबह लेट से टाटानगर पहुंची है। इससे सैकड़ो यात्रियों को आवागमन में दिक्कत हुई। जबकि चक्रधरपुर टाटानगर मेमू ट्रेन को बेवजह रोकने से यात्रियों ने आक्रोश जताया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...