पीलीभीत, दिसम्बर 15 -- पूरनपुर। कुर्रैया रेलवे स्टेशन के सामने रविवार की रात बाघ को देखकर लोग सहम गए। बाघ चहल कदमी करते हुए महादेव रोड पर चल रहा था। बाघ की गांव के पास मौजूदगी को लेकर लोगों में भय है। बाघ का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। तीन दिन पहले बाघ ने गांव पटिहन में पशु का शिकार किया था। इसके बाद उसकी चहल कदमी बनी हुई है। रविवार की रात बाघ रेलवे स्टेशन के सामने आ गया। कार सवार ने इसका वीडियो भी बनाया। ग्रामीणों का कहना है कि बाघ की मौजूदगी के कारण गन्ना कटाई का काम भी नहीं हो पा रहा है। फिलहाल लोगों में दहशत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...