शामली, जून 3 -- क्षेत्र के गांव मालैंडी निवासी किसान ने तहसील शामली के लेखपाल पर कुर्र्रे बंदी किए जाने के नाम पर 40 हजार रूपये की रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाया है। किसान उक्त लेखपाल को ऑन लाईन के रूप में 2500 रूपये भी दे चुुका है, लेकिन लेखपाल 40 हजार न मिलने पर कुर्रे बंदी करने के लिए तैयार नही है। पीडित किसान ने डीएम से तहसील परिसर में आत्म हत्या करने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है। सोमवार को क्षेत्र के गांव मालैंडी निवासी सचिन कुमार ने शहर के काकानगर स्थित अपने आवास पर एक प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि उसके पिता स्व संजीव कुमार की मौत हो चुकी है। जिसके बाद वह खेती की जमीन को बेचने के लिए कुर्रे बंदी कराना चाहता है। जिसके लिए नवंबर माह में पीडी बनाकर एसडीएम कोर्ट में जमा कर दी गई थी, जिस पर एसडीएम कोर्ट ने लेखपाल सूरज मिश्रा को ...