गाजीपुर, जनवरी 12 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के जबूरना गांव स्थित खेल मैदान में आयोजित शाहिद अकबर खान फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा। फाइनल में कुर्रा और मच्छटी की टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला, जिसमें कुर्रा ने ट्राई ब्रेकर में मच्छटी को 4-3 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मुख्य अतिथि बीएसपी जिला उपाध्यक्ष परवेज खान ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया और खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मैच का पहला हाफ बेहद संतुलित रहा, जिसमें दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया लेकिन कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो सकी। दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे के गोल पोस्ट पर लगातार हमले करते रहे, पर...