गोपालगंज, दिसम्बर 13 -- गोपालगंज। जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कुर्म टोली गांव में शनिवार की दोपहर नाले में डूबकर तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृत बच्ची की पहचान गांव के शहाबुद्दीन अंसारी की बेटी शना परवीन थी। परिजनों ने बताया कि शना घर के समीप खेल रही थी। इसी दौरान वह पास के नाले में गिर गई और डूब गई। परिवार के सदस्यों को घटना की तत्काल जानकारी नहीं हो सकी। बच्ची की तलाश की जा रही थी। करीब एक घंटे बाद परिजनों को पता चला कि वह नाले में गिरकर डूब गई है। इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए मॉडल सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर दानिश अहमद ने बताया कि बच्ची अस्पताल में मृत अवस्था में लाई गई थी। बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृत घोषित ...