उन्नाव, मई 6 -- उन्नाव। बीघापुर तहसील की ग्राम पंचायत पाटन स्थित तकिया में कुर्मी स्वाभिमान महासंघ के नेतृत्व में सजातीय प्रतिनिधियों की विचार गोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी का संचालन करते हुए प्रदेश महासचिव प्रेम शंकर चौधरी ने समाज को संगठित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहां की विचार गोष्ठी में पांच महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित होना ही उत्कृष्ट दिशा में जनपद महासंघ उन्नाव की प्रथम बैठक में यह उपलब्धि है। बड़ी बात यह है, की नेतृत्व महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा प्रतिभा कटियार कर रही है। यहां महासंघ के विस्तार पर भी कार्यकर्ताओं से चर्चा हुई। बाराबंकी जनपद अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा ने पौधरोपण को बढावा देने पर जोर दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष इ.एसपी वर्मा ने गोष्ठी सम्पन्न होने पर विचारधारा को महासंघ के उद्देश्य लक्ष्य और भविष्य पर (अपने चिर-परिचित अंदाज की ...