घाटशिला, दिसम्बर 25 -- धालभूमगढ़। कुर्मी सांस्कृतिक विकास समिति के द्वारा 27 दिसंबर एवं 28 दिसंबर 2025 को नूतनडीह फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय स्वेच्छिक रक्तदान सह शीत लहरी एवं यातायात जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। कुर्मी सांस्कृतिक विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष स्वप्न कुमार महतो ने बताया पिछले वर्ष 2024 में संगठन द्वारा जन सहयोग से 917 इकाई रक्त संग्रह किया गया था। इस वर्ष सभी के सहयोग से 1000 से अधिक रक्त संग्रह करने का प्रयास है। इस शिविर रक्तदाताओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए देश में सर्वाधिक रक्तदान करने वाले रक्तदाता हरियाणा राज्य के करनाल जिले से कैप्टन डॉक्टर सुरेश सैनी भी उपस्थित रहेंगे। जिन्होंने अब तक 252 बार अपना रक्तदान कर अनगिनत परिवारों को नई जीवन दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...