प्रयागराज, जून 23 -- हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। समाज में बढ़ती कुरीतियों का विरोध और समाज के प्रति स्वयं का दायित्वों के निर्वहन के लिए कुर्मी समाज के प्रबुद्धजनों ने हनुमानगंज स्थित एक गेस्ट हाउस में बैठक की। बैठक में शादी-विवाह में फिजूलखर्ची वाली नित नई बढ़तीं रस्में रोकने एवं बारात में डीजे पर फूहड़ गीतों पर नाचने की चल रही परंपरा पर अंकुश लगाने तथा तेरहवीं भोज बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पूर्व सांसद धर्मराज सिंह पटेल ने कहा घर में बुजुर्गों की अनदेखी, पारिवारिक कलह, आपसी वैमनस्यता और नकारात्मक सोच के कारण समाज में संक्रमण फैल रहा है। युवा पीढ़ी मोबाइल और नशे की लती हो रही है। बुजुर्गों का हस्तक्षेप न होने से शादियां टूट रही हैं। सांसद ने कहा यदि समय पर इनका इलाज नहीं किया गया तो समाज में पंगुता आ जाएगी। पूर्व ब्लॉक ...