छपरा, अगस्त 24 -- दरियापुर। मंचितवा में कुर्मी समाज की विधानसभा स्तरीय बैठक हुई। बैठक में एक मत से परसा विधानसभा से कुर्मी समाज से प्रत्याशी बनाने की मांग एनडीए गठबंधन के शीर्ष नेताओं से की गई। वक्ताओं ने कहा कि इस समाज को हमेशा छला गया है। परसा विधानसभा क्षेत्र में इस समाज का एक बड़ा वोट बैंक है लेकिन इस समाज को कभी प्रतिनिधत्व करने का मौका नहीं दिया। वक्ताओं ने कहा कि एनडीए गठबंधन से किसी भी पार्टी के हिस्से में यह सीट जाए उसे इस समाज से ही प्रत्याशी बनाना होगा अन्यथा यह समाज अपने दम पर निर्दलीय ही सही विधानसभा चुनाव लड़ेगा। अध्यक्षता लोजपा के प्रदेश सचिव बिपिन सिंह पटेल ने की। पूर्व मुखिया पिंटू सिंह,जदयू जिला सचिव रवि सिंह,युवा के जिला उपाध्यक्ष अमित,डॉ विजय सिंह,सुभाष चंद्र सिंह, धर्मजीत सिंह,मुकेश पटेल,निकेश सिंह,नीरज सिंह पटेल,संजय स...