दुमका, सितम्बर 21 -- कुर्मी समाज का रेल रोको आंदोलन दुमका में रहा बेअसर -दुमका रेलवे स्टेशन में सुबह से ही बढ़ा दी गई थी पुलिस की चौकसी -डीएसपी व सीओ के नेतृत्व में भारी संख्या में दुमका रेलवे स्टेशन में पुलिस जवानों की गई थी तैनाती दुमका, प्रतिनिधि। कुर्मी समाज की ओर से शनिवार को रेल रोको आंदोलन का दुमका जिला में कोई असर नहीं पड़ा। दुमका से सभी ट्रेनें सामान्य दिनों की तरह चली। हालांकि आंदोलन को लेकर सुबह से ही दुमका के रेलवे स्टेशन में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। दुमका के प्रशिक्षु डीएसपी आकाश भारद्वाज, सीओ अमर कुमार के अलावे आरपीएफ के जवान रेलवे स्टेशन में सुरक्षा-व्यवस्था में तैनात दिखे। दुमका के स्टेशन प्रबंधक टीपी यादव ने बताया कि शनिवार को दुमका से सभी ट्रेनें निर्धारित समय पर खुली। कोई भी ट्रेनें न ही दुमका में विलंब से पहुंची...