देवरिया, फरवरी 20 -- पिण्डी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। भारतीय गणराज्य के महानायक, हिंदवी साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पिंडी में कूर्मी एकता महासम्मेलन के रुप में धूम-धाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारी रमेश पटेल और संचालन राष्ट्र बंधु रजनीश पटेल ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपना दल एस के ब्रह्मा सिंह पटेल कहा कि एकजुटता से ही कुर्मी समाज का विकास होगा। 23 फरवरी को भाटपाररानी कृषक इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती पखवारा दिवस पर आयोजित कूर्मी एकता महासम्मेलन को सफल बनावें। डाक्टर अखिलेश पटेल ने कहा कि समाज में जागरुकता का अलख जगाया जा रहा है। संगठन में शक्ति है, इसलिए संगठित रहिए। अरुण सिंह पटेल ने कहा कि जनपद में जगह-जगह हो रहे कार्यक्रमों से समाज को नि...