गढ़वा, दिसम्बर 7 -- गढ़वा। झारखंड कुर्मी महासभा के तत्वावधान में रांची के रामटहल चौधरी बीएड कॉलेज के सभाकक्ष में प्रदेश कमिटी का पुनर्गठन प्रवेक्षक भुवनेश्वर महतो, राजनारायण पटेल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। उसमें निर्विरोध रूप से युवा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में गढ़वा जिला खरौंधी प्रखंड के चौरिया गांव निवासी गोरखनाथ चौधरी को चुना गया। चौधरी ने कुर्मी महासभा के सभी सदस्यों को आभार जताया और कहा कि हमें जो जिम्मेवारी मिली है उसे बखूबी निभाऊंगा। अपने समाज को आगे ले जाने का प्रयास करूंगा।साथ राज्य के सभी जिलों में कमिटी का गठन कर अपने समाज को सशक्त बनाऊंगा। साथ ही युवाओं को शिक्षित और राजनीतिक रूप से सक्रिय करूंगा ताकि अपने हक अधिकार की लड़ाई लड़ सके। अध्यक्ष बनने पर कुर्मी महासभा गढ़वा के युवा जिला महासचिव धनंजय पटेल, अध्यक्ष शिव कुमार चौधरी, क...