देवरिया, सितम्बर 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। भारतीय कुर्मी महासभा की बैठक रविवार को हनुमान मंदिर स्थित कैंप कार्यालय पर हुई। इसमें संगठन को मजबूत करने की रणनीति बनाई गई। जिला संरक्षक विजय पटेल ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए समय और समर्पण की आवश्यकता है। जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पटेल ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए संगठन का विस्तार करना जरूरी है। उन्होंने ब्लाक कमेटी के गठन की जिम्मेदारी पदाधिकारियों को दी। परमेश्वर पटेल ने कहा कि कमेटी गठन के लिए गांव-गांव पहुंचकर जोड़ने का कार्य किया जाएगा। कहा कि संख्या बल में होने के बाद भी समाज राजनीतिक रूप से कमजोर है। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुर्मी समाज की हिस्सेदारी संगठन तय करेगा। विजय बहादुर सिंह ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को भव्य रूप से ...