रामगढ़, सितम्बर 15 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि रामगढ़ जिला और नगर कमेटी की ओर से रविवार को सिद्धू कानू मैदान में आदिवासी समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील मुंडा ने की। जबकि, संचालन नगर प्रभारी प्रमोद मुंडा ने किया। बैठक में कुर्मी-कुडमी समुदाय की ओर से बार-बार आदिवासी सूची में शामिल होने की मांग का तीखा विरोध किया गया। वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में भी कुर्मी-कुडमी ने इस सवाल पर आंदोलन किया था, लेकिन उस समय भी आदिवासी छात्र संघ ने इसका घोर विरोध किया था। आदिवासी समाज के नेताओं ने स्पष्ट किया कि 1871 से लेकर 1941 तक की जनगणना में कुर्मी-कुडमी का नाम आदिवासी कॉलम में दर्ज नहीं है। जबकि, कुर्मी-कुडमी समुदाय 1913 के एक आदेश का हवाला देते हुए अपने को आदिवासी बताने की कोशिश करता है। बैठक में कहा गया कि 2 मई 1913 का आदेश ...