रांची, नवम्बर 2 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। माकपा राज्य कमेटी ने कुर्मी/कुड़मी एवं आदिवासी विभाजन की गतिविधियों को एक साजिश बताते हुए गहरी चिंता जाहिर की है। पार्टी का कहना है कि इस तरह के विभाजन से झारखंड राज्य कमजोर होगा। इसे लेकर रविवार को माकपा राज्य कमेटी की एक बैठक पार्टी मुख्यालय में आयोजित की गई। पार्टी का कहना है कि उक्त दोनों ही समुदाय में बड़ी संख्या में ऐसे लोग है, जो इस विभाजन के खिलाफ हैं। ऐसे में बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एकता को बचाने के लिए माकपा एक विस्तृत अभियान चलाएगी। यह जानकारी पार्टी के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने दी। बैठक में राज्य में सरकारी ब्लड बैंक की बदतर स्थिति और सरकारी स्वास्थ्य सेवा के अंतर्गत चल रहे छह जिला अस्पतालों को पीपीपी मोड में चलाए जाने का विरोध किया गया। इसके साथ ही माकपा राज्य कमेटी ने के...