भागलपुर, फरवरी 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की बैठक गुरुवार को परिसदन में पटेल छात्रावास निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू पटेल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर पटना मिलर हाई स्कूल मैदान में कुर्मी एकता रैली में भाग लेने का आह्वान किया गया। विधायक ने कहा कि कुर्मी समाज का विधानसभा एवं लोकसभा में घटते हुए प्रतिनिधित्व को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भागलपुर में पटेल छात्रावास बनाया जायेगा। मौके पर बांका के अधिवक्ता मनीष सिंह, संतोष कुमार, सूर्यकांत पटेल, पूर्व पार्षद प्रसेनजीत सिंह उर्फ हंसल सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता शांति रमण, मनोज कुमार सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...