पटना, फरवरी 16 -- कुर्मी समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से 19 फरवरी को मिलर हाईस्कूल मैदान में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के मौके पर कुर्मी एकता रैली होगी। यह जानकारी अमनौर विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू पटेल ने रविवार को एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने समस्त कुर्मी समाज से अपने गौरवशाली अतीत को उचित सम्मान दिलाने एवं उज्ज्वल भविष्य की परिकल्पना को साकार करने के लिए रैली में सामूहिक रूप से भाग लेकर एकता एवं अखंडता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। कहा कि इस रैली का उद्देश्य कुर्मी समाज का विधानसभा एवं लोकसभा में घटते प्रतिनिधित्व को बढ़ाना एवं अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है। वहीं पटना गंगा पथ स्थित दीघा गोलम्बर पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा की स्थापना करना हमारा उद्देश्य ...