बोकारो, नवम्बर 30 -- बोकारो कृपा शंकर पांडेय। बोकारो रेलवे क्षेत्र में निरंतर बदलाव का दौर आरंभ है। हर वर्ष बोकारो के रेलवे यात्रियों के लिए कुछ न कुछ नया सौगात तैयार किया जा रहा है। इसी दिशा में बोकारो रेलवे रूट का विस्तारीकरण का काम भी तेजी से किया जा रहा है। बोकारो रेलवे स्टेशन के तुपकाडीह इंड पर स्थित कुर्मीडीह पुल का नये सिरे से निर्माण कार्य जारी है। इसके लिए रेलवे ने अपना पिटारा खोल दिया है। इस पुल के निर्माण के लिए करीब 12 करोड़ रूपए खर्चे जाने की योजना है। इसी पुल के निर्माण के बाद बोकारो रेलवे स्टेशन में विकास की नई गाथा का गढ़ने की शुरूआत होगी। कुर्मीडीह पुल के नीचे से 2 के स्थान पर अब 7 रेलवे लाइनें - फिलवक्त कुर्मीडीह रेलवे ब्रिज के नीचे से रेलवे की दो लाइनें ही गुजरती है। दो रेलवे ट्रैक के कारण यहां से दो ट्रेने ही गुजर सकती...