बोकारो, सितम्बर 6 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड के कुर्मीडीह एसएस स्मारक उच्च विद्यालय में शुक्रवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाई गई। विद्यालय व एसएस समाज की ओर से भारत के प्रथयम उप राष्ट्रपति राधाकृष्ण के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत किया गया। अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने को प्रेरित किया। मौके पर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर अविनाश कुमार, अरूण शर्मा, सुबोध सिंह, राहुल कुमार, गौरव राय, सौरव राय सहित अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...