लातेहार, अक्टूबर 6 -- बालूमाथ (लातेहार)। कुर्मियों को आदिवासी का दर्जा दिए जाने की मांग का आदिवासी समाज विरोध किया है। पड़हा स्वशासन के तहत एक बैठक आयोजित कर समाज ने अपना विरोध दर्ज किया। बैठक में आदिवासी संस्कृति को बचाए रखने की बात कही गयी। वक्ताओं ने कुर्मी (कुड़मी) समाज द्वारा झारखंड में आदिवासी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम की आदिवासी समाज ने विरोध करने का निर्णय लिया। 15 अक्टूबर को आरा चमातू में डुमरी विधायक जयराम महतो का होने वाले कार्यक्रम का भी विरोध करने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि जो आदिवासी के हक अधिकार के बारे में नहीं सोचेगा उसका कड़ा विरोध किया जाएगा और कार्यक्रम को स्थगित करने के लिए भी आग्रह किया जाएगा। आग्रह को अगर स्वीकार नहीं किया गया तो 15 अक्टूबर को आदिवासी समाज के द्वारा जेएलकेएम ...