लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 11 -- कोतवाली क्षेत्र के कुर्मिनपुरवा गांव के विकास वर्मा और लल्लूराम वर्मा के निघासन-झंडी रोड के किनारे गांव के पास कोल्हू लगे हैं। गुरुवार रात इन पर लगे इंजनों के सेल्फ अज्ञात चोर खोल ले गए। सुबह मजदूर कोल्हुओं पर काम करने आए तो चोरी की जानकारी हुई। विकास और लल्लूराम वर्मा ने बताया कि पहले भी चोर सेल्फ चुरा चुके हैं। सूचना पर पहुंचे झंडी पुलिस चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह ने जानकारी ली। जल्द चोरों का पता लगाने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...