दुमका, फरवरी 2 -- जरमुंडी प्रतिनिधि। जरमुंडी थानाक्षेत्र अंतर्गत कुर्माकिता तारणी चेक डैम से पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद की है। लाश की पहचान नहीं हो पाई है। इस संदर्भ में जरमुंडी थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक द्वारा एक फोन नंबर जारी कर सोशल मीडिया पर जनसाधारण से मृतक की पहचान को लेकर पुलिस को सहयोग करने की अपील की गई है। पुलिस द्वारा मृतक की लाश को पोस्टमार्टम हेतु दुमका भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा इस मामले के विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...