बहराइच, जून 6 -- बहराइच, संवाददाता। पुलिस महकमे ने ईद उल अजहा पर पुरानी परम्परा के अनुसार ही कुर्बानी की अपील की है। साथ ही शांति पूर्ण ढंग से कुर्बानी को चयनित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। नगर कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नगर कोतवाली इलाके में 18 कुर्बानी स्थल चिन्हित है। इन स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कोतवाल ने चौक चौकी प्रभारी सुरेन्द्र प्रताप बौद्ध व पुलिस बल के साथ कुर्बानी स्थलों का जायजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...