मधेपुरा, मई 31 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि। ईद उल जोहा को प्रेम, सद्भाव एवं शांति के साथ मनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को उदाकिशुनगंज थाना में एसडीएम एसजेड हसन की उपस्थिति में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम द्वारा शांति समिति के सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वे बकरीद की नमाज अदा के दौरान सभी सदस्य फील्ड में रहते हुए लोगों को आपसी भाईचारे के रूप में उत्साहपूर्वक मनाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने त्योहार को उत्साह एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की बात कही। बैठक में एसडीएम एसजेड हसन ने सभी धर्मो के लोगों से आग्रह किया गया कि बक़रीद पर्व के दिन नमाज के वक्त सभी मस्जिद एवं ईदगाहों पर पुलिस बल के साथ- साथ दंडाधिकारी की तैनाती की गई है।ताकि सौहार्दपूर्ण वातावरण में नमाज अदा की जा सक...