दरभंगा, जून 8 -- दरभंगा। ईद उल अजहा (बकरीद) का त्योहार शनिवार को शहर से लेकर गांव तक कुर्बानी व त्याग के जज्बे के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सामाजिक व धार्मिक दीवारें तोड़कर लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाईयां दी। मुबारकबाद दिया और आपस में उत्पन्न गिले-शिकवे को दूर किया। लोग नाते-रिश्तेदारों से मिले और एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। शनिवार की सुबह से ही उमसभरी गर्मी लोगों को परेशान करने वाली थी। मस्जिदों के अंदरूनी हिस्से में नमाज पढ़ने की जगह मिलने वालों ने सकून के साथ नमाज अदा की और मौलाना का खुतबा सुना। वहीं, ईदगाहों में नमाज पढ़ने के लिए पहुचे लोगों के साथ सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को झेलनी पड़ी। ऊपर से कुर्बानी करने के लिए लाए गए बकरों की सेवा भी एक ड्यूटी बनकर रह गई थी। इसको देखते हुए लोग अलसुबह नमाज के लिए तैयार होकर मस्जिद व ईदगाह...