बरेली, जून 2 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि ईद उल-अज़हा सात जून को मनाया जाएगा। उसी दिन नमाज अदा होगी। कुर्बानी पर प्रतिबंध की मांग करने वाले लोग सांप्रदायिक सोच रखते हैं। मौलाना ने अपने बयान में कहा कि हैदराबाद के विधायक टी राजा, मुंबई के नितेश राणे, गाजियाबाद के विधायक नंद किशोर गुर्जर और स्वामी रामभद्राचार्य जैसे लोग कुर्बानी पर रोक की मांग कर रहे हैं। ऐसा हरगिज नहीं हो सकता। ये ईद उल-अज़हा 1450 वर्षों से मनाया जा रहा है। मौलाना शाहबुद्दीन रजवी ने कहा कि मुसलमान कुर्बानी को हरगिज नहीं छोड़ सकता, क्योंकि यह इस्लाम का अहम हिस्सा है। मौलाना ने कहा कि देश के तमाम मुसलमानों से अपील करता हूं कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करें। कुर्बानी करते वक्त दूसरे धर्मों...