अमरोहा, जून 5 -- नौगावां सादात। कुर्बानी और ईद-उल-अजहा की नमाज को लेकर एक संप्रदाय के दो गांव के लोगों के बीच आपस में ठन गई। रार के बीच तनाव बढ़ने की सूचना से पुलिस-प्रशासनिक अफसरों में हड़कंप मच गया। एसडीएम-सीओ पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। विवाद की जड़ बनी जगह का मौका मुआयना करने के बाद अफसरों ने दोनों गांवों के लोगों की पंचायत बुला ली। तीन घंटे तक चली बातचीत के बाद शर्तों पर मसला हल हो सका। इसके बाद जिम्मेदार अफसरों ने राहत की सांस ली। दोनों गांवों के लोगों में कुर्बानी और नमाज को लेकर आपसी सहमति बनने से फिलहाल तनाव खत्म हो गया है। मामला नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव मिलक बकैना से जुड़ा है। पास के ही गांव जमना खास के लोग हर साल ईद-उल-अजहा पर अपनी कुर्बानी गांव मिलक बकैना में आकर करते हैं। मिलक बकैना की ईदगाह पर दोनों गांवों के लोग ...