गोरखपुर, जून 8 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता ईद-उल-अजहा का पर्व शनिवार को नमाज और कुर्बानी के साथ मना। शनिवार सुबह 10 बजे से महानगर में पारम्परिक रूप से 44 स्थानों पर शुरू हुआ कुर्बानी का सिलसिला शाम चार बजे तक चला। उसके बाद नगर निगम के सफाई निरीक्षक, सुपरवाइजर और सफाई मित्रों की गठित टीमों ने कुर्बानी स्थल का सफाई कर और विसंक्रमण किया। तकरीबन 80 की संख्या में अपशिष्ट से भरी गाड़ियां प्राणि उद्यान के पास बने डम्पिंग ग्राउंड पर पहुंची। शनिवार सुबह 10:30 बजे से कुर्बानी स्थलों से ढकी हुईं गाड़ियां जिनमें ट्रैक्टर-ट्राली, हाईवा और छोटी मैजिक भी शामिल थी, नौका बिहार-देवरिया बाइपास रोड पर शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणि उद्यान की चाहरदीवारी के साथ 20 की संख्या में अपशिष्ट निस्तारण के लिए खोदे गए गड्ढों की ओर दौड़ पड़ी। यह सिलसिला शनिवार रात 10 बजे तक...