बिजनौर, जून 5 -- कोल्हू वाली मस्जिद नजीबाबाद के पेश इमाम मौलाना इम्तियाज अहमद कासमी ने ईद उल अजहा के मौके पर पैगाम देते हुए कहा कि मुसलमान एहतियात से काम ले खासतौर से कुर्बानी के जानवरों की तस्वीर को आम करने और शेयर करने से बचें। मौलाना इम्तियाज अहमद कासमी ने कहा कि मुसलमान हजरत इब्राहिम अलयहिस सलाम की सुन्नत पर अमल करते हुए जानवरों की कुर्बानी करके अल्लाह की इबादत करते हैं, लिहाजा जिस शख्स को भी अल्लाह ने माली वुसअत आता फरमाई है, तो उस शख्स का कुर्बानी करना अहम दीनी फरीजा है और बदनसीब है वह आदमी के जो माली वुस अत के बावजूद इस अजीम इबादत से महरूम रहे इसलिए हमें हर हाल में यह फर्ज अदा करना चाहिए। क्योंकि हमारे नबी ने फरमाया जो आदमी साहिबे हैसियत हो ओर वह कुर्बानी ना करें तो वह हमारी ईदगाह में ना आए मगर मौजूदा हालात के पेशेनजर जरूरी है कि म...