सहारनपुर, जून 7 -- गंगोह नगरपालिका परिषद द्वारा हिंदू आबादी के समीप कुर्बानी के अवशेष खुले में डालने और कुत्तों द्वारा मीट के टुकड़ों को खींचकर बस्ती में ले जाने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने रोष जताया। मोहल्ला सराय में काफी संख्या में बजरंग दल के ब्लॉक अध्यक्ष दीपक सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ता मौके पर एकत्रित हुए और रोष जताया। कोतवाली प्रभारी के साथ ही नगरपालिका के ईओ व सफाई हवलदार को सूचित किया। आबादी से लगी मोहल्ला सराय की वाल्मीकि कॉलोनी के किनारे कुर्बानी के अवशेष डालने की सूचना पर लोगों में रोष जताया। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी पीयुष दीक्षित ने ईओ लोकेन्द्र सिंह को लोगों के रोष से अवगत कराया तो उन्होंने एक जगह एकत्र करके डंपिंग ग्राउंड पर डलवाने की जानकारी दी। उधर, नागरिकों का रोष बढ़ता देख हवलदार कुलदीप को तुरंत मौके से अवशेष ह...