शामली, जून 12 -- सहकारी समिति ऊदपुर के अध्यक्ष पिन्टू कुमार ने पुलिस को शिकायत कर गांव के आधा दर्जन लोगों पर जबरण समिति परिसर में कुर्बानी के पशुओं के अवशेषों को दफनाने का विरोध करते हुए शिकायत की है। आरोप है कि अवशेषों के दफनाने के कारण परिसर में कर्मचारियों का बैठना मुश्किल हो रहा है। साथ ही आरोपियों ने जेसीबी मशीन से समिति की दीवार को भी तोड़ दिया। वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है। हालांकि हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव ऊदपुर मे स्थित सहकारी समिति के खाली पडे परिसर मे गांव के आधा दर्जन लोगों ने मिलकर जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदा और बकरीद के बाद कुर्बानी में काटे गये पशुओं के अवशेषों को दफना दिया। आरोप है कि अवशेषों को भूमि की ऊपरी सतह पर ही डालकर मिटटी से ढका गया ,जिसके बाद हवा के सम्पर्क मे...