बिजनौर, जून 12 -- मंडावर। सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा कुर्बानी की वीडियो वायरल की गई, पुलिस की जांच वीडियो वायरल करने वाला मंडावर निवासी आतिफ निकला। दरोगा की तहरीर पर थाना मंडावर में आतिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश जारी हैं। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के अनुसार थाना मंडावर में तैनात उपनिरीक्षक आदेश कुमार 8 जून को मंडावर चौराहे पर कांस्टेबिल अमित, साकेत भाटी, दीपक के साथ चेकिंग कर रहे थे। उन्हें सूचना मिली कि एक युवक द्वारा कुर्बानी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस ने गंभीरता से जांच की तो वीडियो कस्बा मंडावर निवासी युवक द्वारा वायरल की गई थी। उपनिरीक्षक आदेश कुमार ने थाना मंडावर ने में कस्बा मंडावर के मौहल्ला मिर्दगान निवासी आतिफ पुत...