बुलंदशहर, जून 3 -- जिला पंचायत सभागार में डीएम श्रुति की अध्यक्षता में ईदुल अजहा, गंगा दशहरा आदि त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सड़क पर नमाज न करने और कुर्बानी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम ने शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने के लिए समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ गोष्ठियों का आयोजन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। डीएम ने ईद उल अजहा पर सार्वजनिक स्थान, खुले में तथा प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करने के निर्देश दिए। कुर्बानी के अवशेष को गहरे गड्ढे में दफनाने व तत्काल साफ-सफाई करने के समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही सड़क पर नमाज न अदा करने निर्देश दिए। इसके अलावा कुर्बानी की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वा...