गुड़गांव, जून 6 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी में सात जून को मनाए जाने वाले ईद-उल-अजहा (बकरीद) के लिए शुक्रवार को बाजारों में खूब रौनक देखी गई। शनिवार को 49 मस्जिदों से लेकर चार खुले स्थानों पर सुबह छह से नौ बजे तक नमाज पढ़ाई जाएगी। सभी स्थानों पर शांति और सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क रहेगी। मुस्लिम समुदाय के लोग त्योहार की तैयारियों में जुटे रहे। सदर बाजार के जामा मस्जिद के सामने पार्क में बकरा मंडी में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। कुर्बानी के लिए बकरों की खरीदारी की गई। मंडी में बकरों की कीमत 10 हजार से 15 हजार रुपये तक है। यह कीमत बकरे की वजन, सुंदरता और नस्ल पर दी गई। बाजारों में खरीदारी को लेकर भीड़ रही: सदर बाजार में सेंवई की विभिन्न किस्में 120 से 200 रुपये, खोया 300-400 रुपये प्रति किलो में बिकी। काजू, बादाम,...