नई दिल्ली, मई 30 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने शुक्रवार को कहा कि मुसलमान कुर्बानी करते समय सरकारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें और प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी नहीं करें। उन्होंने कहा कि जानवरों की कुर्बानी का कोई फोटो-वीडियो आदि भी सोशल मीडिया माध्यमों पर साझा नहीं करें। मदनी ने ईद उल अजहा के मौके पर जारी संदेश में कहा कि इस्लाम में कुर्बानी का कोई विकल्प नहीं है। यह एक धार्मिक कर्तव्य है। इसलिए जिस व्यक्ति पर कुर्बानी वाजिब है उसे हर हाल में यह फर्ज अदा करना चाहिए। लेकिन, वर्तमान हालात के मद्देनजर यह जरूरी है कि मुसलमान ऐहतियात बरतें। प्रचार-प्रसार और खासतौर पर सोशल मीडिया माध्यमों पर कुर्बानी के जानवरों की तस्वीरें आदि साझा करने से बचें। उन्होंने कहा कि मुसलमान कुर्बानी करते ...