छपरा, जून 6 -- छपरा,नगर प्रतिनिधि। सारण सहित पूरे देश में बकरीद शनिवार को मनाई जाएगी। इस्लाम में दो प्रमुख त्योहार हैं। एक बड़ी ईद यानी ईद-उल-फित्र तो दूसरी छोटी ईद यानी ईद-उल-अज़हा जिसे बकरीद के नाम से भी पुकारा जाता है। ईद का त्योहार प्रेम व भाईचारे का संदेश देता है तो बकरीद कर्तव्य को निभाने, त्याग और अल्लाह के प्रति अपने विश्वास को कायम रखने का संदेश देता है। इस्लामिक कैलेंडर के आखरी महीना जुल-हिज्जा के 10 वीं तिथि को बकरीद मनायी जाती है। यह पवित्र रमजान के समाप्ति के लगभग 70 दिनों बाद आता है। बकरीद त्योहार को लेकर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में उत्साह देखते बन रहा है। शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोग परिवार के साथ खरीदारी करने के लिए दुकानों पर उमड़ पड़े। हथुआ मार्केट, साहेबगंज, भगवान बाजार, गुदरी बाजार में दुकान व शोरूमों पर भीड़ देखी गई।र...