देवरिया, अगस्त 31 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया- हाटा मार्ग पर मेहड़ा पुरवां स्थित कुर्ना नाले के पास नगर पालिका परिषद देवरिया द्वारा सड़क के किनारे कूड़ा गिरा कर प्रदूषण फैलाया जा रहा है, जिससे आस-पास के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कूड़े के ढेर से उठ रहे दुर्गंध से सड़क पर राहगीर नाक पर रूमाल रखकर आने- जाने को मजबूर हैं। वहीं बारिश होने के बाद कूड़े के ढ़ेर पर भन-भना रहे कीड़े उड़कर लोगों के आंखों में भी पड़ रहे हैं। शहर से निकलने वाले कूड़े को नगर पालिका परिषद द्वारा अपने वाहनों से देवरिया- हाटा मार्ग पर स्थित कुर्ना नाले के पास एवं उसके आगे सड़क के किनारे गड्ढे में गिराया जा रहा है। कूड़ा गिराने के बाद पालिका द्वारा जेसीबी से बकायदा उसे फैलाकर दबाया जा रहा है। जिससे सड़क के किनारे का गड्ढा कुछ दूर तक कूड़े के ढ़ेर से भर गया है।...