जहानाबाद, जून 6 -- कुर्था, एक संवाददाता। एसडीपीओ कृति कमल के नेतृत्व में कुर्था व मानिकपुर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। एसडीपीओ के अलावे फ्लैग मार्च में प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी, कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार समेत काफी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे। फ्लैग मार्च की शुरुआत कुर्था थाना से की गई। जिसके बाद कुर्था बाजार, कुर्था डीह, राणानगर, मानिकपुर, राजेपुर, कोदमरई, मोतेपुर आदि पहुंचा। इस दौरान एसडीपीओ समेत अन्य अधिकारियों ने आम लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद त्योहार मनाने की अपील की। मौके पर अधिकारियों ने मुस्लिम समाज के लोगों को बकरीद त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाए। किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान ना दें। फोटो- 06 जून अरवल- 18 कैप्शन- कुर्था बा...