जहानाबाद, अगस्त 1 -- कुर्था,एकसंवाददाता। पंडित यदुनंदन शर्मा किसान मजदूर जागृति मंच के अध्यक्ष रौशन शर्मा के द्वारा पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को आग्रह किया गया था कि कुर्था विधानसभा क्षेत्र को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा जाए। जिसके आलोक मे सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय राज्य मार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर ओबरा, मंझियावां, कुर्था, शकूराबाद होते हुए जहानाबाद तक एनएच की स्वीकृति के लिए पत्र के माध्यम से मांग की। इस संबंध में रौशन शर्मा ने बताया कि कि कुर्था पूरा क्षेत्र सुखाड ग्रस्त है यह क्षेत्र सामाजिक और आर्थिक रूप से काफी पिछड़ा है। इस क्षेत्र पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का ध्यान आकर्षण कराया गया ताकि इस क्षेत्र को एनएच का सौगात दिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...