जहानाबाद, अक्टूबर 9 -- कुर्था, निज संवाददाता। 11 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले गुरुवार को कुर्था बाजार और आसपास के कई गांवों में व्यापक फ्लैग मार्च आयोजित किया गया। इस फ्लैग मार्च में डीसीएलआर सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी रतन परवेज, प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी निशा कुमारी, अंचलाधिकारी नीलेश वर्मा, थानाध्यक्ष समिर कुमार, सीडीपीओ शिप्रा वर्मा सहित सैकड़ो के संख्या में सीआरपीएफ जवानों ने भाग लिया। अधिकारियों ने बताया कि यह फ्लैग मार्च मतदान केंद्रों, संवेदनशील इलाकों और बाजारों में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा मतदाताओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में विशेष पेट्रोलिंग की। बाजार, स्कूल, सड़क मार्ग और ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि चुनाव के दौरान क...