जहानाबाद, जून 5 -- अरवल, निज संवाददाता। नगर पंचायत कुर्था के वार्ड नंबर 8 के उप चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 के उपचुनाव के लिए नामांकन 28 मई से शुरू था। लेकिन अंतिम दिन दो प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन दाखिल के बाद नामांकन पत्रों की जांच 6 जून से लेकर 9 जून तक की जाएगी। नाम वापसी की तिथि 10 जून से लेकर 12 जून तक निर्धारित है। अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं चुनाव चिन्ह का आवंटन 13 जून को किया जाएगा। नगर पंचायत कुर्था के वार्ड नंबर आठ के उप चुनाव का मतदान 28 जून को कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...