जहानाबाद, फरवरी 10 -- सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी का हुआ नागरिक अभिनंदन कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकबंगला प्रांगण में भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी संजय रंजन सिंह का स्थानीय लोगों द्वारा नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता व संचालन खेमकरण सराय पंचायत के पूर्व मुखिया जमालुद्दीन अंसारी के द्वारा किया गया। इस मौके पर संजय रंजन सिंह ने कहा कि मैं कुर्था विधानसभा क्षेत्र में पुलिस अधिकारी के तौर पर पूर्व में भी कार्य कर चुका हूँ। जिसके कारण मुझे इस क्षेत्र के लोगों से काफी पुराना लगाव रहा है। आज 24 वर्ष बाद लौटने के बाद भी ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं यहां से कभी गया ही नहीं था। क्योंकि हमने तो कुर्था के लोगों के लिए दोस्ती का हाथ बढ़ाया था लेकिन कुर्था के लोगों ने तो हमें दिल से लगा लिया। अब द...