जहानाबाद, जुलाई 9 -- अरवल, निज संवाददाता। कुर्था विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व.सत्यदेव सिंह के श्राद्ध कर्म के मौके पर उनके पैतृक गांव भीमलीचक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें अरवल जिले के बड़ी संख्या में जदयू के कार्यकर्ता और उनके समर्थक शामिल हुए। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय सत्यदेव सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता खाद्य आयोग के पूर्व सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा ने कहा कि स्वर्गीय सत्यदेव सिंह के द्वारा जो विकास कार्य किया गया है उसे हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के जनता के लिए सब कुछ निछावर कर दिया। जदयू के संगठन प्रभारी प्रभात रंजन उर्फ दीपक सिंह ने कहा कि स्वर...