गया, जून 26 -- कुर्था के पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा के निधन पर गुरुवार को डाकबंगला परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। लोगों ने दिवंगत विधायक के बारी - बारी से श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं सत्यदेव बाबू को गरीबों की आवाज बताते हुए उनके कामों की सराहना की। डॉ. राम मनोहर फाउण्डेशन के निदेशक प्रो. मुन्द्रिका प्रसाद नायक ने कहा कि सत्यदेव बाबू प्रखर गांधीवादी, लोहियावादी, समाजवादी चिंतक थे। श्रद्धांजलि सभा में राम लखन भगत, बाल्मिकी प्रसाद, सुरेश यादव, आनंद कुमार, बंटी यादव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...