जहानाबाद, मई 6 -- कुर्था, एक संवाददाता। ऑल इंडिया ट्रेडिशनल रेसलिंग एंड पैंक्रेशन फेडरेशन की ओर से राजस्थान के जयपुर शहर में राष्ट्रीय मास रेसलिंग और बेल्ट रेसलिंग आयोजित की गई। जिसमें कुर्था निवासी रियाजुद्दीन आलम के पुत्र इरफान आलम ने 80 किलो भार वर्ग में मास रेसलिंग में गोल्ड मेडल और बेल्ट रेसलिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर बिहार का परचम लहराया। इसके उपलब्धि पर बिहार पारंपरिक कुश्ती संघ के महासचिव दत्तात्रेय शर्मा ने बधाई दी। इरफान के इस उपलब्धि पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है। इस संबंध में पूछे जाने पर इरफान आलम ने कहा कि बचपन से हमें इन सब खेलो में बेहतर दिलचस्प रहा था और इसी उद्देश्य से लगातार इस क्षेत्र में हमने मेहनत किया। जिसका प्रतिफल है कि पिछले वर्ष भी हमें मेडल से नवाजा गया था और इस वर्ष भी ऑल इंडिया ट्रेडीशनल रैसलिंग और प्रैक...