जहानाबाद, अक्टूबर 17 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन के पांचवें दिन शुक्रवार को दोनों विधानसभा क्षेत्र में 5-5 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। अरवल विधानसभा क्षेत्र से महानंद सिंह माले, मंसूर आलम आम आदमी पार्टी, विकास कुमार देश जनहित पार्टी तथा अमितेश कुमार निर्दलीय और वीरेंद्र प्रसाद निर्दलीय ने रिटर्निंग ऑफिसर सह अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। जबकि कुर्था विधानसभा क्षेत्र में रेनू रंजन बहुजन समाज पार्टी, उमाशंकर शरण आम आदमी पार्टी, रूपेश कुमार सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिय से अपना नामांकन दाखिल किया। इसी प्रकार कुर्था विधानसभा क्षेत्र से ही बुद्धदेव साव निर्दलीय एवं नीरज कुमार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा भूमि उप समाहर्ता सह रिटर्निंग ऑफिसर कुर्था ...