नई दिल्ली, जून 8 -- कॉलेज या ऑफिस जाने वाली लड़कियां अक्सर कैजुअल लुक के लिए जींस के साथ कुर्ती पहनना पसंद करती हैं। लेकिन कई बार ये कुर्ती और जींस का कॉम्बिनेशन उनके लुक को डिजास्टर बना देता है। कारण है कुर्ती की डिजाइन और जींस की डिजाइन का एक दूसरे के साथ सही मैच ना होना। अगर आप जींस और कुर्ती पहनना पसंद करती हैं तो इन स्टाइल मिस्टेक्स को बिल्कुल ना दोहराएं और जान लें कौन सी डिजाइन की कुर्ती डिजाइन की जींस के साथ फिट बैठेगी।शार्ट कुर्ती शार्ट कुर्ती के साथ फिटेड जींस का फैशन अब आउट हो चुका है। अगर आप शार्ट कुर्ती पहन रही हैं तो साथ में रेगुलर फिट वाइड लेग जींस के साथ पेयर करें। तब आपकी बॉडी बैलेंस में दिखेगी और परफेक्ट लुक मिलेगा।पेपलम कुर्ती अगर आप पेपलम कुर्ती को पहनना चाहती हैं तो इसे रेगुलर वाइड लेग जींस की बजाय बूट कट जींस के साथ प...